39 भारतीयों के शव इराक 2 अप्रैल को वापस लाए जाएंगे इराक में मारे गए

0
981

मारे गए सभी 39 भारतीय नागरिक इराक में रोजगार और काम की तलाश में गए थे.

जून, 2014 को इन सभी को आतंकवादी संगठन ISIS ने अगवा कर लिया था. मारे गए अधिकतर नागरिक पंजाब के रहने वाले थे. वहीं 3 लोग हिमाचल प्रदेश और 2 बिहार के निवासी थे. सुषमा स्वराज ने बताया था कि पहाड़ खोदकर भारतीयों के शव निकाले गए. सभी 39 शवों को अमृतसर लाया जाएगा. 39 में 38 शवों के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here