धर्मेंद्र पाजी के ‘गर्म- धर्म’ ढाबे की हुई शुरुआत …. हरियाणा के सोनीपत में सुखदेव ढाबे को अब टक्कर देने के लिए तैयार हो गया है गर्म-धर्म ढाबा। फिल्म स्टार धर्मेंद्र ने आज सोनीपत में गर्म- धर्म ढाबे का रिबन काटकर शुभारंग किया। ढाबे की खास बात ये रहेगी कि यहां पर आपको फ्रूट से बने पराठो का स्वाद भी चखने को मिलेगा। लोगों को आकर्षित करने के लिए ढाबे की पार्किंग में शोले फिल्म वाली बड़ी टंकी बनाई गई है, ताकि स्वादिष्ट खाने के साथ लोगों का मनोरंजन भी हो सके। धर्मेंद्र ने बताया कि मुरथल नेशनल हाईवे पर स्थित है और इसी कारण यहां से देशभर के नागरिक गुजरते हैं। अब वो भी लोगों को अच्छा भोजन कराने के साथ- साथ फिल्मों का प्यार भी देने का प्रयास करेंगे।