कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. देश में अब तक इस वायरस से 30 लोगों की जान जा चुकी है. बंगाल के कालिमपोंग 44 साल की महिला कोरोना संक्रमित थी. नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था. सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. कोरोना वायरस से पश्चिम बंगाल में ये दूसरी मौत है. इसके पहले नॉर्थ 24 परगना में एक शख्स की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, मरीजों की संख्या हुई 203, 8 लागों की मौतदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. लॉकडाउन का आज 6वां दिन है, लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1024 हो गई है, वहीं 30 लोगों की जान भी जा चुकी है.
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं. रविवार को कुल 22 मामले सामने आए जिनमें से सर्वाधिक 10 मामले मुंबई में सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पांच मामले पुणे में, तीन नागपुर में, दो अहमदनगर में और सांगली, बुलढाणा एवं जलगांव में एक-एक मामला सामने आया है.