देश में आज लॉकडाउन का सातवां दिन है. अब तक देश भर में कोरोना वायरस के 1397 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 35 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें….
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रकोप जारी है. मंगलवार को लॉकडाउन का 7वां दिन है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में संक्रमितों की संख्या 1397 हो गई है. इसमें से 35 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
देश मे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में पाये गये हैं. सोमवार को राज्य में 302 लोग संक्रमित पाए गए और यहां अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 39 लोग रिकवर होकर घर जा चुके है. राज्य में सोमवार को दो लोगों की मौत हुई जिसमें से एक पुणे और दूसरे की मुंबई का मामला शामिल है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से 1000 तक पहुंचने में 12 दिन लगे, जबकि इस संकट से जूझ रहे विकसित देशों में इस अवधि में मरीजों की संख्या 3,500 से 8,000 थी.