प्रसाद खाने से 12 लोगों की मौत, 80 अस्पताल में भर्ती

0
890

कर्नाटक के चामराजनगर में कथित तौर पर प्रसाद खाने की वजह से 11 लोगों की मौत और कई लोगों की हालत गंभीर होने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद प्रशासन आनन-फानन में पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुट गया है।चामराजनगर एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने इस ख़बर की पुष्टि की है। इसी के साथ मुख्य सचिव और कमिश्नर ने मंड्या एवं मैसूर के डीएचओ को निर्देश दिया है कि वे चमराजनगर में स्वास्थ विभाग को सभी आवश्यक चीजें मुहैया कराएं। प्रसाद खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ने और 12 लोगों की मौत की घटना सुनने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना पर कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो कि कामगेरे गांव में घटित हुई है। प्रिंसिपल सेक्रटरी और कमिश्नर ने मंड्या और मैसूर में डीएचओ को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here