हिमाचल में शराबियों के अच्छे दिन शुरू हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत अब शराब की बोतल मार्किट प्रिंट रेट (MRP) पर ही बिक्री कर सकते हैं,हिमाचल के शराबियों के अब अच्छे दिन आ गए हैं। पहली सरकार आई है जिसने शराबियों के बारे ठोस निति बनाई है, क्यों न बनाई जाये आखिर सरकार का मुद्रा भण्डार एक शराबी ही बढ़ाता है। शराब के ठेकेदार। नए कानून के तहत अब ठेकेदारों की मर्जी पर लगाम कस दी गई है। आज शराब के ठेके 2 अप्रैल को खुल जायेंगे और जयराम सरकार में शराबियों के अच्छे दिन शुरू हो गए।