प्रदेश में सेना की भर्ती के लिए अब प्रदेश की सभी कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) में भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। यह निर्णय आगामी अप्रैल माह में होने वाली सैनिक भर्ती रैली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सोमवार को चंडीगढ़ में प्रदेश सरकार एवं क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय की समन्वय समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने की। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश के युवाओं में सैनिक भर्ती रैली के बारे में कॉलेज एवं स्कूलों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाए। उन्होने प्रदेश में भर्ती की प्रक्रिया को सहज, सुचारू, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए सभी इंतजाम किये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अंबाला जिले के मौलाना में 4 से 12 अप्रैल को, चरखी दादरी जिले में 15 मई से 22 मई , हिसार में 10 जुलाई से 18 जुलाई एवं रोहतक में 3अगस्त से 12 अगस्त तक सेना में जवानों की भर्ती की जायेगी।