ये वीडियो डीघल गोशाला के कार्यक्रम का है. दरअसल सपना लोगों के गंदे और अपमानजनक कमेंट से बेहद नाराज थी. सपना ने गुस्से में कहा कि वो अब कभी गोशाला के कार्यक्रम में नहीं आएगी. रुआंसे गले से सपना ने कहा कि उसने किसी के आगे हाथ फैलाने की बजाय डांस कर अपना काम किया है. गुस्से में सपना का गला भी भर आया. सपना ने कहा कि वो सिर्फ लोगों के प्यार के लिए नाचती है क्योंकि उन लोगों ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।