मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में किया वाटर बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन।

0
773

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में वाटर बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस बूस्टिंग स्टेशन  के शुरू होने के बाद गुरुग्राम जिला की लगभग साढ़े तीन लाख आबादी को पहले की अपेक्षा अधिक सुचारू पेयजल आपूर्ति  की जाएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-16 पार्ट-2 में लगभग 8 एकड़ की भूमि पर बनाए गए वाटर बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस वाटर बूस्टिंग स्टेशन पर लगभग 82.40 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है।  इस बूस्टिंग स्टेशन के संचालित होने से गुरुग्राम शहर के सैक्टर-30, 31, 32, 38, 39,40, जलवायु विहार, झाड़सा गांव तथा आस पास के एरिया सहित डीएलएफ साइबर सिटी में पेयजल आपूर्ति पहले की अपेक्षा अधिक बेहतर हो जाएगी। इस बूस्टिंग स्टेशन में 6500 किलोलीटर क्षमता का एक अंडरग्राऊंड टैंक भी बनाया गया है। यहां पर जलापूर्ति बसई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here