प्यारे लाल वडाली का अमृतसर में निधन

0
1393

सूफी सिंगर प्यारेलाल वडाली का कल शाम रात 11:00 बजे हो गया उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ फोर्टिस अस्पताल अमृतसर मैं उनका निधन हुआ हैदेशभर के संगीत प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। प्यारे लाल वडाली (वडाली बंधु) का आज निधन हो गया। उनके निधन की खबर जैसे ही उनके फैंस को पता लगी उनमें शोक की लहर दौड़ गई। अब प्यारेलाल वडाली जो पंजाब के मशहूर सूफी गायक हैं जिन्हें वडाली सिंगर के नाम से जाना जाता था उनका साथ अब छूट गया है दोनों भाइयों की जोड़ी में से आज एक सूफी सिंगर नहीं रहा और दुनिया को अलविदा कह कर प्यारे लाल वडाली चलेगा प्यारेलाल को ब्रेन हेमरेज बीमारी थी जिसके लिए उनको भर्ती किया गया था मगर रात में हार्ड अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई।  प्यारेलाल वडाली को कल ब्रैन हैमरेज आया था। इस कारण उन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वडाली बंधुओं की जोड़ी का संगीत क्षेत्र में बड़ा ऊंचा स्थान है और इन्होंने कई हिट गीत गाए हैं। इनके हिट गीतों में तूने माना या ना माने मेरे यारा असां ते तेनू रब्ब मनया जैसे गीत शामिल हैं वडाली के निधन की खबर से पंजाबभर के फैंस उनके घर पहुंचना शुरू हो गए और शोक संतप्त परिवार से संवेदना जताईं। उनके शव को जालंधर लाने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here