तीसरे भारत केसरी दंगल काभिवानी में रंगारंग आगाज।

0
1099

शहीदी दिवस के अवसर पर भारत केसरी दंगल का रंगारंग आगाज भिवानी में हुआ। राज्यपाल प्रो कप्तान सिंह सोलंकी ने तीन दिन तक चलने वाले इस भारत केसरी दंगल के शुभारंभ की घोषणा की। भारत केसरी दंगल 21 से 23 मार्च तक चलेगा। विजेता टीम को 1 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को भिवानी में भारत केसरी दंगल की रंगारंग शुरुआत हुई। राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने विधिवत रूप से तीन दिवसी भारत केसरी दंगल के शुभारंभ के घोषणा की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि खेल संपूर्ण देश को नहीं संर्पूण दुनिया को एक कर सकता है। और हरियाणा में होने वाला भारत केसरी दंगल केवल हरियाणा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए एक्तव की भावना का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक छोटा सा राज्य है लेकिन पूरे देश में हरियाणा ने जो ऊंचाईयां छूई है वो प्रशंसा के योग्य हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार को बधाई। राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्यों से भाग लेने आए खिलाडियों का अभिंनदन किया। प्रो. कप्ता‌न सिंह सोलंकी, राज्यपाल। इस अवसर पर मौजूद खेल मंत्री अनलि विज ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। इसिलए सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष शहीदी दिवस के अवसर पर 21 से 23 मार्च तक 1 करोड़ के ईनाम की कुश्ती कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भिवानी में यह ‌तीसरा भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमें अन्य प्रदेशों की टीमें भी आई हैं। अनिल विज ने बताया कि पहला स्थान जीतने वाली टीम को 1 करोड़ रुपये का ईनाम, दूसरा स्थान जीतने वाली टीम को 50 लाख, तीसरी विजेता टीम को 25 लाख और चौथी टीम को 10 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही पहली विजेता टीम के कोच को 1 लाख रुपये और दूसरी विजेता टीम के कोच को 50 हजार रूपये ईनाम से नवाजा जाएगा। अन‌िल विज, खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here