चप्पलों से उतारा इश्क का भूत

चप्पलों से उतारा इश्क का भूत

0
1174

चप्पलों से उतारा इश्क का भूत

सोनीपत के गोहाना हलके के ठसका गांव की रहने वाली एक छात्रा बुधवार देर शाम पेपर देकर अपने गांव पैदल आ रही थी. तभी रस्ते में गांव के ही कुछ लड़कों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की लेकिन पिछे से आ रहे गांव के एक आदमी में लड़को की इस हरकत को देख लिया और रास्ते में सभी को पकड़ लिया.

गांव के पास खाली पड़े एक प्लॉट में ले जाकर मनचलों की लड़की और उसके परिजनों ने मजनुओं की चप्पलों से पिटाई कर दी.

मजनुओं के सिर से उतारा इश्‍क का भूत, चप्पलों से की धुनाई

मौके पर लड़की के परिजन और ग्रामीण भी पहुंच गए. गांव के पास खाली पड़े एक प्लॉट में ले जाकर मनचलों की लड़की और उसके परिजनों ने मजनुओं की चप्पलों से पिटाई कर दी.

यह इस मामले में अब मिडिया के सामने कोई ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और न ही किसी की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दी गई है.

घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here