यह सारे पेड़ जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है इन्हें कौन बना रहा है. तुलसीराम जो चंडीगढ़ के बेजान पड़े सूखे पेड़ों को अलग ही रंग दे रहे हैं और अपने क्राफ्टिंग के द्वारा उनको बहुत ही खूबसूरत चंडीगढ़ बना रहे हैं.
वह पढ़ाने के अलावा संगीत के अलावा क्राफ्टिंग का काम भी बहुत अच्छे से करते हैं और उनकी सोच है कि या अलग और सुंदर प्रदेश और देश लगे जाहर पेड़ों में भी जान हो भले वह सूख गए हो