बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता .
शिकायत करने पर भी नहीं हो रही बिजली की मरम्मत बिजली कर्मचारियों बिजली कर्मचारियों का शिकायत करने पर बिजली बिभाग के सहायक अभियंता का जवाब जिस मर्जी अधिकारी को शिकायत करें हम किसी से डरते नहीं . हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहसील लड भडोल के समूचे इलाके में बिजली जाने से लोग हुए परेशान लोगों को कहना है कि बिजली कर्मचारियों को शिकायत करने पर भी नहीं कर रहे बिजली की मरम्मत और वही बिजली कर्मचारी की शिकायत अगर किसी को करते हैं तो बिजली कर्मचारियों का जवाब होता है कि आप जिस मर्जी अधिकारी को शिकायत कर दीजिए हम किसी से डरते नहीं। तो वहीं गांव वासियों का कहना है कि आजकल करोना के दौर पर जहां बच्चों के पढ़ाई ऑनलाइन होते हैं तो वहीं बिजली बार-बार चली जाती है और बिजली के बार-बार जाने से बिजली लोडिंग बहुत ज्यादा आता है उसे उनके घरों के TV फ्रीज इत्यादि काफी बार जल चुके हैं और गांव वालों का कई बार काफी सामान का नुकसान भी इसमें चुका है लड़ भड़ोल के लोग बिजली के अनियमित कटो से परेशान ! बसालन गांव वासी रवि कुमार पराशर ने कहा कि मेरे घर बिजली बिभाग के सहायक अभियंता लड़ भरोल आये थे क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 में शिकायत की हुई थी मैंने शिकायत नहीं करनी परन्तु जब मैंने दो दिन पहले पंडोल सेक्शन के कनिष्क अभियंता को फ़ोन किया उन्होने मुझे बताया की बिजली की समस्या मैं ट्रांसफार्मर से हैं क्योंकि वो लोड नहीं उठा पा रहा बहुत पुराना हो चुका हैं बार बार ट्रिप हो जाता हैं फिर मैंने सहायक अभियंता जी को फ़ोन किया सहायक अभियंता जी ठीक से बात करना उचित नहीं समझे बोलते हैं ये बिजली की से समस्या पीछे से हैं परन्तु ये नहीं बताया कि कहाँ से समस्या हैं मैने बोला इस समस्या का हल करो फिर उन्होने बोला की अभी नही होगी मैने क्यो नही होगी मैने बोला आगे बात करता हूँ तो बोलते कर दो जहा मर्जी शिकायत करनी मुझे कोई प्रॉब्लम नही हैं फिर मैने कल शुबह 7 बजे मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन में शिकायत कर दी और सहायक अभीयता जी का कल 8:45 फ़ोन आ जाता हैं और आग बबुले हो गए की आप कौन हो कहाँ से हो आपकी ऊमर कितनी हैं मेरी ऊमर 55 साल हैं क्या प्रॉब्लम आपको मैने बोला की बार बार बिजली जा रही हैं स्कूल की ऑनलाइन पढाई मैं दिक्कत आ रही हैं मैने ये भी बोला सारे भरोल इलाके की समस्या हैं उसका हल कीजिये मेरी ऊमर चाहे कितने साल भी हो मैने बोला कोई टीवी, फ्रीज खराब हो जाता तो कौन ज़िम्मेबार तो इनका जबाब था अगर जलेगा तो हम हरजाना दे देंगे मैने बोला जब ज़लेगा तब देंगे परंतु आप समस्या का हल नही करेंगे और अपने कौन सी अपनी जेब से देना और आज मेरे घर के पास आते तो मुझे धमकाने लग गए बोलते तेरे घर का लोड़ चेक्क करवाता हूँ मैने बोला की करवाओ ज़ी अभी ही और बोलते तुझे प्रॉब्लम हैं और मुझे बोलकरवाओ ज़ी अभी ही और बोलते तुझे प्रॉब्लम हैं और मुझे बोल रहे थे की इन्वेर्टर लगा लो क्या सभी लोग इन्वर्टर लगाने में सक्षम है ऐसे अधिकारी जनता से ऐसे बात करते हैं क्यो नही काम करते ये लोग सरकार इंतनी तनखाह दे रही फिर भी ये लोग काम नही करना चाहते और आम जनता को ऐसे धमकाते हैं समस्त भड़ोल् इलाके मैं लोगो को इतनी समस्या आ रही हैं परंतु इनको लोड़ चेक्क करवाना हैं तो करवाओ जी हम बिजली की चोरी नही करते और बिल देते देते फ्री की बिजली नही हैं ऐसे अधिकारी रखे हैं भड़ोल में ज़िनसे इनके अधिकारी भी दुखी हैं ये ऊच अधिकारी ऐसे बात करते हैं आम जनता से कैसे बात की जाती हैं ये लोग आम जनता को समझते कुछ नही और काम नही करना चाहते हैं बिजली की समस्या का हल नही हो रहा हैं ! दूसरे दिन सहायक अभियंता जी ने गाँव बसालन में रवि कुमार पराशर के घर बिजली बिभाग के कार्मचारीयों को लोड़ चेक्क करने के लिए भेज दिया रवि का कहना हैं सहायक अभियंता जी बिजली समस्या को ठीक करने के बाजये लोगो का लोड़ चेक करके अपनी कुर्शी का गलत दुरपयोग कर रहे हैं ! आम जनता अगर कुछ बोले भी तो फिर धमकिया मिलती हैं तो ऐसे अधिकारी को किसकी छतरछाया हैं ये लोग अपनी ज़िमेबारी क्यो नही समझ रहे हैं !