पंजाब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी की घटनाये हुई है उन सभी घटनाओं की जाँच जस्टिस रणजीत सिंह कमीसन को सौंपी

0
883

बरगाड़ी समेत पूरे पंजाब में जिस जगह भी श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी की घटनाये हुई है उन सभी घटनाओं की जाँच जस्टिस रणजीत सिंह कमीसन को सौंपी गई है इसी जाँच के चलते जस्टिस रणजीत सिंह गुरदासपुर के गांव कीड़ी अफगाना और कोटली मुइया में भी पहुंचे आप को बता दे के पिछले कुछ महीने पहले गुरदासपुर के इन दोनों गाँवों में भी किसी शरारती अन्सर के द्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के अंग फाड़ देने की घटना को अंजाम दिया था इन दोनों जगहों पर पहुँच जस्टिस रणजीत सिंह के दुआरा घटना के बारे में तफ्तीश की और लोगो के ब्यान दर्ज किये।

जिला गुरदासपुर के गांव कीड़ी अफगाना और कोटली मुइया में बीते पिछले समय दौरान श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी की शर्मनाक घटना को किसी शरारती अन्सर के दुआरा अंजाम दिया गया था पंजाब सरकार के दुआरा ऐसी घटनाओं की जाँच का जिम्मा जस्टिस रणजीत सिंहः कमीसन को सौंपा गया है और इस घटनाओं की जाँच करने के लिए जस्टिस रणजीत सिंह दोनों जगहों पर पहुंचे और वहा आकर उनके दुआरा घटनाओं की जानकारी हासिल की और गाँवो के लोगो और गुरद्वारा साहिब के ग्रन्थी साहिब के ब्यान कलम बध किये जस्टिस रणजीत सिंहः का कहना था के बरगाड़ी कांड समेत यहां यहां भी श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी की घटनाएं हुई है वहां जाकर उन घटनाओं के बारे में जाँच कर लोगो से जानकारी हासिल की जा रही है और यहां भी आकर लोगो से जानकारी हासिल कर उनके ब्यान कलम बध किये है और इस सारी जाँच की एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्ये मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सौंपी जाएगी और आगे की कार्रवाई उसी के हिसाब से की जायेगी

जस्टिस रणजीत सिंह

वही गुरद्वारा साहिब के ग्रन्थी साहिब ने कहा के कमीसन जाँच के लिए यहां पहुंचा था और उनके दुआरा घटना को।लेकर जो कुछ भी पूछा गया हमने बता दिए और कमीसन के दुआरा हमारे ब्यान लिख कर कलम बध किये गए है और हम यही उम्मीद करते है के श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं को लेकर जल्द ही इन्साफ मिले और दोषीओ को कड़ी से कड़ी सजा मिले

गुरद्वारा साहिब के ग्रन्थी साहिब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here