हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री बी0एस0 सन्धू द्वारा आज पुलिस मुख्यालय सैक्टर 6, पंचकूला में हरियाणा पुलिस के 4 खिलाड़ियों जिन्होंने राष्ट्र मण्डल खेलों में 1 स्वर्ण व 3 रजत पदक जीतकर हरियाणा पुलिस व प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया

0
753

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री बी0एस0 सन्धू द्वारा आज  पुलिस मुख्यालय सैक्टर 6, पंचकूला में हरियाणा पुलिस के 4 खिलाड़ियों जिन्होंने राष्ट्र मण्डल खेलों में 1 स्वर्ण व 3 रजत पदक जीतकर हरियाणा पुलिस व प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया है,इन्हे सम्मानित किया गया। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस की प्रवक्ता ने दी ।

प्रवक्ता के अनुसार श्री सन्धू ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इन राष्ट्र मण्डल खेलों में खिलाड़ियों का हिस्सा लेना ही गर्व की बात है। इनमें हिस्सा लेने के लिए हमारे खिलाड़ी कडी मेहनत करते हैं । इन खेलो में हरियाणा पुलिस के 4 खिलाडी जिन्हें हरियाणा सरकार द्वारा खेल नीति के अन्तर्गत भर्ती किया गया था ।

खेलो मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके पूरे देश का नाम रौशन किया है । पदक जीतकर लाने वालों में क्रमश-श्री विकास कृष्ण उप-पुलिस अधीक्षक ने बोक्सिंग में  स्वर्ण पदक प्राप्त किया । इसी के साथ-साथ रजत पदक विजेता उप-निरीक्षक मौसम खत्री (रैस्लिंग),महिला उप-निरीक्षक बबीता फौगाट (रैस्लिंग),व महिला उप-निरीक्षक सीमा अन्तिल (डिस्कस थ्रौ)का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर न केवल हरियाणा पुलिस का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर समस्त हरियाणा पुलिस की तरफ से इन खिलाड़ियों को मुबारक बाद दी और पुलिस विभाग की तरफ से स्वर्ण पदक विजेता श्री विकास कृष्ण को 5 लाख रुपये का पुरस्कार व रजत पदक विजेता मौसम खत्री,बबीता फौगाट तथा सीमा अन्तिल को 3-3 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया । समस्त हरियाणा पुलिस को इन खिलाड़ियों पर गर्व है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में हरियाणा पुलिस के जो खिलाडी स्वर्णए रजत एवं कांस्य पदक लेकर आएंगे उन्हें क्रमशः 10 ,7 व 5 लाख रूपए हरियाणा पुलिस विभाग की और से देकर सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री  बी0 एस0 सन्धू के साथ पुलिस महानिदेशक मुख्यालयए श्री के0 के0 मिश्रा,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध,श्री पी0 के0 अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवम व्यवस्था श्री मोहम्मद अकिल, पुलिस महानिरीश्रक कानून एवम व्यवस्था, श्री  ए0 एस0 चावला तथा मुख्यालय के सभी उच्च पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। 

Haryana Director General of Police Mr B. S. Sandhu today honoured four outstanding sportspersons of Haryana Police who have brought laurels to the state and nation by winning one gold and three silver medals in recently concluded Commonwealth Games held in Gold Coast, Australia. Those who were awarded included gold medalist Mr Vikas Krishan and silver medalists Mr Mausam Khatri, Ms Babita Phogat and Ms Seema Antil.
While Mr Vikas Krishan, DSP had bagged gold medal in boxing, Mr Mausam Khatri, and Ms Babita Phogat, both Sub Inspector (SI) had won silver medal in wrestling. Similarly, Ms Seema Antil, SI had made the state and country proud by bagging silver medal in discuss throw event.
Mr Sandhu congratulated all the players and added that it is matter of pride that Haryana police personnel are not only participating in national and international sports events but also made their identity in country’s medal tally. He said that all these four players were recruited in Haryana Police under Sports Policy of the State government.
He also presented a cheque of Rs five lakh to gold medalist Mr Vikas Krishan and Rs three lakh each to silver medalists namely Mr Mausam Khatri, Ms Babita Phogat and Ms Seema Antil.
DGP Sandhu also announced that the players of Haryana Police, who would bag gold, silver and bronze medals in the upcoming Jakarta Asian Games, would be awarded with prize money of Rs 10 lakh, Rs 7 lakh and Rs 5 lakh respectively. This amount would be given on behalf of the Police Department.

Others present on this occasion included, Director General Police Headquarter, Mr K.K. Mishra, Additional Director General of Police (Crime), Mr P.K. Aggarwal, Additional Director General of Police, Law and Order, Mr Mohd. Akil, Inspector General of Police, Law and Order, Mr A.S. Chawla and other senior officers of the Police Department.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here