देश में 5,274 लोग कोरोना संक्रमित, अब तक 149 लोगों की मौत

0
583

देश में 5,274 लोग कोरोना संक्रमित, अब तक 149 लोगों की मौत

दिल्ली के इलाके किए गए सील

Delhi Govt: Below is list of hotspots identified in Preet Vihar which will be sealed:
1)Gali No. 9, Pandav Nagar
2)Mayurdhwaj Apartments
3)Gali No. 4 from House No. J-3/115 to J-3/108, Krishan Kunj Extension
3)Gali No. 4 from House No. J-3/101 to J-3/107, Krishan Kunj Extension

मुंबई में 5 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 45 हुआ

आंध्र प्रदेश में 19 नए मामले. राज्य में 348 लोग कोरोना पॉजिटिव

गुजरात में सामने आए 7 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 186. इसमें से 143 एक्टिव केस हैं. दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं

महाराष्ट्र में 8 लोगों की मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या हुई 72

कोरोना वायरस के मद्देनजर कक्षा 1 से 9 और 11 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा: बिहार शिक्षा विभाग

भारत समेत दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर जारी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5274 हो गई है. इसमें से 411 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 149 लोगों की मौत हो गई है. देश में फिलहाल 4714 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1100 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 64 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 केस सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है.

सरकारी सूत्रों ने हालांकि कहा कि कई विशेषज्ञ और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार से 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 25 मार्च से शुरू हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here