चंडीगढ़ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एडुकेशन पी जी आई संस्थान कनिका नर्सिंग अकादमी एम एस सी टॉपर छात्र सम्मानित

0
1176

चंडीगढ़ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एडुकेशन पी जी आई संस्थान के छात्रों को किया अतिथि डॉ संध्या घई प्रिंसिपल ने किया सम्मानित

कनिका नर्सिंग अकादमी, सेक्टर 20 ने आज कनिका नर्सिंग एकेडमी के एम एस सी टॉपर छात्रों को सम्मानित किया

रैंक 1 राज कुमारी , 99.66 %
रैंक 7 कोमल शर्मा 97.3%
रैंक 12 अनु शर्मा 96.1%
रैंक 34 ईशा सिंह 91.8%
जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन पी जी आई चंडीगढ़ के लिए एमएससी नर्सिंग 2019 प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।
कनिका नर्सिंग एकेडमी में हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉ संध्या घई प्रिंसिपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एडुकेशन चंडीगढ़ ने
संस्थान के छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर
सम्मानित होने वाले संस्थान के छात्रों में रैंक 1 राज कुमारी,
अंकिता ठाकुर, कोमल शर्मा, अनु शर्मा, निशा कुमारी, ईशा सिंह, अंजलि शर्मा और नवजोत कौर।
डॉ संध्या घई ने सफल उम्मीदवारों और संस्थान की निदेशक सुश्री कनिका को बधाई दी और साथ ही छात्रों को देश की सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।
2016 में संस्थान की स्थापना से ही संस्थान ने पी जी आई , एम्स , बी एफ यू एच एस, एच पी एस एस बी, पी जी आई रोहतक, में नर्सिंग अधिकारियों के रूप में 50 से अधिक चयन किए हैं

संस्थान की विश्वसनीयता इस तथ्य से सिद्ध होती है कि संस्थान ने एम.एससी के लिए लगातार तीन वर्षों के लिए नर्सिंग रैंक 1 की पोज़िशन हासिल की है । हमीरपुर में अकादमी की एक और शाखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here