श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी

0
3419

श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी का धाम बहुत ही पावन और चमत्कारिक है। कलयुग में श्री बालाजी महाराज ही प्रधान देव के रूप में हैं। यह स्थान जिला दौसा (राजस्थान) में श्री मेहंदीपुर बालाजी के नाम से प्रसिद्ध है। जोकि दो पहाड़ियों के बीच बसा है इसलिए दो पहाड़ियों के बीच होने से इन्हें घाटा मेहंदीपुर बालाजी भी कहा जाता है। हनुमान जी ही यहाँ बाल रूप में विधमान हैं। यहाँ श्री बालाजी महाराज, श्री भैरव बाबा जी एवं श्री प्रेतराज सरकार जी साक्षात् विराजमान हैं। श्री बालाजी महाराज के दरबार के सामने ही श्री सीताराम जी का दरबार है। श्री बालाजी महाराज सदा माता सीता जी एवं श्री राम जी का दर्शन करते रहते हैं। यहाँ श्री बालाजी महाराज अपने भक्तो के हर संकट को दूर करते है। यहाँ जो भी भक्त सच्चे मन से अर्जी लगाते हैं बाबा जी उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते है। श्री राम दरबार जी के दरबार से कुछ दूरी पर श्री गणेशपुरी जी का समाधि स्थल है।

बालाजी महाराज जी के बालपन से ही उपासक थे और प्रथम महन्त गोसाई जी थे उनको भी स्वप्न आया था और अपनी सेवा का भार दिया था। 11 वे महत श्री गणेश पूरी जी हुए जिन्हें हम समाधि वाले बाबा के नाम से बी जानते ह और उन के कार्यकाल में धाम का विस्तार हुआ। जिनका नाम श्री श्री गणेशपुरी जी गोस्वामी था। कोई भी भक्त सच्चे मन और सच्ची श्रद्धा से श्री बाला जी महाराज के दरबार जाते हैं श्री बाला जी महाराज जी उनको अपने दर से कभी खाली नहीं भेजते। भूत-प्रेत की बाधा, पागलपन, मिर्गी, लकवा,टी.बी., बाँझपन या अन्य किसी भी प्रकार की कोई बीमारी क्यों न हो श्री बालाजी महाराज की कृपा से अति शीघ्र दूर हो जाती है। हालाँकि हम लोग भौतिक विज्ञान के युग में रह रहे हैं किन्तु श्रीबालाजी के स्थान पर आकर आप सब कुछ भूल जाएंगे और तन -मन से श्री चरणो के भक्त बन जाएंगे। जैसा कि कहा गया है- “नास्तिक भी आस्तिक बन जाते हैं, मेंहदीपुर धाम में”
मेहंदीपुर बालाजी धाम जी की जानकारी के लिए विजिट करें
www.thenewsroomnow.com
जय सियाराम जी
जय श्री बालाजी महाराज जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here