Home Blog

बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता ,अधिकारी हम किसी से डरते नहीं हिमाचल प्रदेश मंडी

0
बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता . शिकायत करने पर भी नहीं हो रही

बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता .

शिकायत करने पर भी नहीं हो रही बिजली की मरम्मत बिजली कर्मचारियों बिजली कर्मचारियों का शिकायत करने पर बिजली बिभाग के सहायक अभियंता का जवाब जिस मर्जी अधिकारी को शिकायत करें हम किसी से डरते नहीं . हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहसील लड भडोल के समूचे इलाके में बिजली जाने से लोग हुए परेशान लोगों को कहना है कि बिजली कर्मचारियों को शिकायत करने पर भी नहीं कर रहे बिजली की मरम्मत और वही बिजली कर्मचारी की शिकायत अगर किसी को करते हैं तो बिजली कर्मचारियों का जवाब होता है कि आप जिस मर्जी अधिकारी को शिकायत कर दीजिए हम किसी से डरते नहीं। तो वहीं गांव वासियों का कहना है कि आजकल करोना के दौर पर जहां बच्चों के पढ़ाई ऑनलाइन होते हैं तो वहीं बिजली बार-बार चली जाती है और बिजली के बार-बार जाने से बिजली लोडिंग बहुत ज्यादा आता है उसे उनके घरों के TV फ्रीज इत्यादि काफी बार जल चुके हैं और गांव वालों का कई बार काफी सामान का नुकसान भी इसमें चुका है लड़ भड़ोल के लोग बिजली के अनियमित कटो से परेशान ! बसालन गांव वासी रवि कुमार पराशर ने कहा कि मेरे घर बिजली बिभाग के सहायक अभियंता लड़ भरोल आये थे क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 में शिकायत की हुई थी मैंने शिकायत नहीं करनी परन्तु जब मैंने दो दिन पहले पंडोल सेक्शन के कनिष्क अभियंता को फ़ोन किया उन्होने मुझे बताया की बिजली की समस्या मैं ट्रांसफार्मर से हैं क्योंकि वो लोड नहीं उठा पा रहा बहुत पुराना हो चुका हैं बार बार ट्रिप हो जाता हैं फिर मैंने सहायक अभियंता जी को फ़ोन किया सहायक अभियंता जी ठीक से बात करना उचित नहीं समझे बोलते हैं ये बिजली की से समस्या पीछे से हैं परन्तु ये नहीं बताया कि कहाँ से समस्या हैं मैने बोला इस समस्या का हल करो फिर उन्होने बोला की अभी नही होगी मैने क्यो नही होगी मैने बोला आगे बात करता हूँ तो बोलते कर दो जहा मर्जी शिकायत करनी मुझे कोई प्रॉब्लम नही हैं फिर मैने कल शुबह 7 बजे मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन में शिकायत कर दी और सहायक अभीयता जी का कल 8:45 फ़ोन आ जाता हैं और आग बबुले हो गए की आप कौन हो कहाँ से हो आपकी ऊमर कितनी हैं मेरी ऊमर 55 साल हैं क्या प्रॉब्लम आपको मैने बोला की बार बार बिजली जा रही हैं स्कूल की ऑनलाइन पढाई मैं दिक्कत आ रही हैं मैने ये भी बोला सारे भरोल इलाके की समस्या हैं उसका हल कीजिये मेरी ऊमर चाहे कितने साल भी हो मैने बोला कोई टीवी, फ्रीज खराब हो जाता तो कौन ज़िम्मेबार तो इनका जबाब था अगर जलेगा तो हम हरजाना दे देंगे मैने बोला जब ज़लेगा तब देंगे परंतु आप समस्या का हल नही करेंगे और अपने कौन सी अपनी जेब से देना और आज मेरे घर के पास आते तो मुझे धमकाने लग गए बोलते तेरे घर का लोड़ चेक्क करवाता हूँ मैने बोला की करवाओ ज़ी अभी ही और बोलते तुझे प्रॉब्लम हैं और मुझे बोलकरवाओ ज़ी अभी ही और बोलते तुझे प्रॉब्लम हैं और मुझे बोल रहे थे की इन्वेर्टर लगा लो क्या सभी लोग इन्वर्टर लगाने में सक्षम है ऐसे अधिकारी जनता से ऐसे बात करते हैं क्यो नही काम करते ये लोग सरकार इंतनी तनखाह दे रही फिर भी ये लोग काम नही करना चाहते और आम जनता को ऐसे धमकाते हैं समस्त भड़ोल् इलाके मैं लोगो को इतनी समस्या आ रही हैं परंतु इनको लोड़ चेक्क करवाना हैं तो करवाओ जी हम बिजली की चोरी नही करते और बिल देते देते फ्री की बिजली नही हैं ऐसे अधिकारी रखे हैं भड़ोल में ज़िनसे इनके अधिकारी भी दुखी हैं ये ऊच अधिकारी ऐसे बात करते हैं आम जनता से कैसे बात की जाती हैं ये लोग आम जनता को समझते कुछ नही और काम नही करना चाहते हैं बिजली की समस्या का हल नही हो रहा हैं ! दूसरे दिन सहायक अभियंता जी ने गाँव बसालन में रवि कुमार पराशर के घर बिजली बिभाग के कार्मचारीयों को लोड़ चेक्क करने के लिए भेज दिया रवि का कहना हैं सहायक अभियंता जी बिजली समस्या को ठीक करने के बाजये लोगो का लोड़ चेक करके अपनी कुर्शी का गलत दुरपयोग कर रहे हैं ! आम जनता अगर कुछ बोले भी तो फिर धमकिया मिलती हैं तो ऐसे अधिकारी को किसकी छतरछाया हैं ये लोग अपनी ज़िमेबारी क्यो नही समझ रहे हैं !

अगले 24 घंटे मुश्किल भरे करुणानिधि

0

94 साल के करुणानिधि की नब्ज़ (Pulse) बहुत धीमी चल रही है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) अध्यक्ष एम. करुणानिधि पिछले डेढ़ हफ्ते से चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैंडॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.

करुणानिधि की सेहत में गिरावट की खबर सुनते ही सोमवार को समर्थक अस्पताल के बाहर जुटने लगे हैं. अस्पताल के बाहर बैरिकेटिंग कर दी गई है और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

0

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…

अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

0

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

 

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, स्पीकर ने खारिज की विधायकों की अयोग्यता की याचिका

0

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, स्पीकर ने खारिज की विधायकों की अयोग्यता की याचिका

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बड़ा अहम रहा।  महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में 1200 पन्नों का फैसला सुनाया। विधानसभा स्पीकर ने अपने फैसले में शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना। साथ ही 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग वाली याचिका भी खारिज कर दी। फैसले के अहम बिंदुओं को पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि जब पार्टी में बंटवारा हुआ था, तब शिंदे गुट के पास 37 विधायकों का समर्थन था। ऐसे में उनके नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने भी इसे मान्य करार दिया था।

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

0

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।

रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।

गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।

राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।

बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।

सूर्य मिशन-आदित्य एल1 लैग्रेंज प्वाइंट में एंटर

0

सूर्य मिशन-आदित्य एल1 लैग्रेंज प्वाइंट में एंटर

Aditya-L1: आदित्य एल1 ने दी सूरज के दरवाजे पर दस्तक, ISRO के इतिहास रचने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Aditya L1: सूर्य मिशन-आदित्य एल1 लैग्रेंज प्वाइंट में एंटर हो गया है. लैग्रेंज प्वाइंट वह क्षेत्र है, जहां पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण निष्क्रिय हो जाएगा.

Aditya-L1 mission: Role of seven payloads, scientific goals of the solar mission explained

 

इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनाइजेशन (ISRO) ने इतिहास रच दिया है. इसरो का पहला सूर्य मिशन-आदित्य एल1 शनिवार (6 जनवरी) को लैग्रेंज प्वाइंट में दाखिल हो गया है. सितंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया आदित्य एल1 आज अपनी आखिरी और बेहद जटिल प्रक्रिया से होकर गुजरा.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “भारत ने एक और माइलस्टोन हासिल किया है. भारत की पहली सोलर ओबजर्वेटरी आदित्य-एल 1 अपनी मंजिल तक पहुंच गई. यह सबसे जटिल अंतरिक्ष मिशनों में से एक को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं देशवासियों के साथ इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करता हूं. हम मानवता के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे.”Aditya L1 Launched: इसरो ने रचा नया इतिहास, अब सूर्य की ओर आदित्य की 125 दिन की यात्रा शुरू - isro aditya l1 sun mission successfully launched ssc - AajTak

‘इसरो ने लिखी सफलता की एक और कहानी’
वहीं, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के लिए यह साल काफी शानदार रहा है. पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में इसरो ने एक और सफलता की कहानी लिखी है. आदित्य एल1 सूर्य से जुड़ो रहस्यों की खोज के लिए अपनी अंतिम कक्षा में पहुंच गया है.

स्पेस क्राफ्ट पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी सिस्टम के लैग्रेंज प्वाइंट  (एल 1) के आसपास एक हेलो कक्षा में पहुंच चुका है. एल1 प्वाइंट पृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी का लगभग एक प्रतिशत है. अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने के बाद अंतरिक्ष यान बिना किसी ग्रहण के सूर्य को देख सकेगा.

क्या है लैंग्रेज प्वाइंट?
लैग्रेंज प्वाइंट वह क्षेत्र है, जहां पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण निष्क्रिय हो जाएगा. हेलो कक्षा में  एल1 प्वाइंट के चारों ओर सैटेलाइट के जरिए सूर्य को लगातार देखा जा सकता है. इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव के जानकारी मिलेगी.

क्या है इसका उद्देश्य?
इस मिशन का उद्देश्य सौर वातावरण में गतिशीलता, सूर्य के परिमंडल की गर्मी, सूर्य की सतह पर सौर भूकंप, सूर्य के धधकने से जुड़ी गतिविधियों और उनकी विशेषताओं और अंतरिक्ष में मौसम संबंधी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझना है.

सूर्य की स्टडी करेगा आदित्य एल1 
आदित्य एल1 मिशन का लक्ष्य सूर्य का अध्ययन करना है. यह मिशन सात पेलोड लेकर गया था, जो अलग-अलग वेव बैंड में फोटोस्फेयर (प्रकाशमंडल), क्रोमोस्फेयर (सूर्य की दिखाई देने वाली सतह से ठीक ऊपर) और सूर्य की सबसे बाहरी परत (कोरोना) पर रिसर्च करने में मदद करेंगे.Aditya-L1 Mission को मिली बड़ी सफलता, HEL1OS ने ली सोलर फ्लेयर्स की पहली हाई एनर्जी एक्सरे तस्वीर | Jansatta

बता दें कि सूर्य अध्ययन करना काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसके सतह का तापमान लगभग 9,941 डिग्री फारेनहाइट है. अब तक सूरज के बाहरी कोरोना का तापमान भी मापा नहीं जा सका है. इसी को देखते हुए आदित्य एल1 पृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी के लगभग एक प्रतिशत दूरी 15 लाख किलोमीटर पर मौजूद एल1 की पास की कक्षा में स्थापित किया गया है.

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं.

0
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं.
ये मूर्तियाँ राजस्थान के भरतपुर जनपद के ग्राम बंसीपहाड़पुर के हलके गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं.May be an image of 6 people, temple and monumentMay be an image of monumentMay be an image of elephant, temple and monumentMay be an image of monumentMay be an image of monument and templeMay be an image of elephant and monument

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप

0
कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप
मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैंसोमालिया के पास हाइजैक हुए जहाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित है और मरीन कमांडो मार्कोस का ऑपरे

‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज के हाईजैक होने की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा

लगा. भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
जहाज पर मौजूद सभी 21 चालक दल के लोग सुरक्षित
उत्तरी अरब सागर में एमवी लीला नॉरफ़ॉक के अपहरण के प्रयास पर भारतीय नौसेना की त्वरित गति से कार्रवाई की. जहाज पर सवार सभी 21 चालक दल (15 भारतीयों सहित) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

अटवाल त्रिवेदी होंगी हिमाचल  की DGP, मिला अतिरिक्त कार्यभार… 

0
Satwant Atwal Trivedi, a 1996 batch IPS officer of Himachal Pradesh cadre, has been given the additional charge of the post of Himachal Pradesh Director General of Police (DGP). साल 1996 बैच की IPS सतवंत अटवाल त्रिवेदी होंगी हिमाचल  की DGP, मिला अतिरिक्त कार्यभार...  मौजूदा वक्त में वे स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की एडीजी हैं...  साल 2023 में 23 जून से लेकर 13 जुलाई तक वे पहले भी हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुकी हैं...  बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 26 दिसंबर, 2023 को संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के आदेश दिए थे...

Satwant Atwal Trivedi, a 1996 batch IPS officer of Himachal Pradesh cadre, has been given the additional charge of the post of Himachal Pradesh Director General of Police (DGP).

साल 1996 बैच की IPS सतवंत अटवाल त्रिवेदी होंगी हिमाचल  की DGP, मिला अतिरिक्त कार्यभार…
मौजूदा वक्त में वे स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की एडीजी हैं…
साल 2023 में 23 जून से लेकर 13 जुलाई तक वे पहले भी हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुकी हैं…
बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 26 दिसंबर, 2023 को संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के आदेश दिए थे…

चंडीगढ़ भाजपा का आप्रेशन कायाकल्प  संजीव राणा की एंट्री

0
चंडीगढ़ भाजपा का आप्रेशन कायाकल्प  संजीव राणा की एंट्री
  चंडीगढ़ भाजपा संगठन का पुनर्गठन किया गया है। नए बने प्रधान  जितेन्द्र मल्होत्रा ने अपनी टीम की घोषणा की। इसमें नए युवा चेहरों को एंट्री मिली,उसमें सबसे ज्यादा धमाकेदार एंट्री संघ से जुड़े संजीव राणा की मानी जा रही है।  उन्हें सचिव पद पर नियुक्त किया गया। जबकि वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर का नाम सूची से गायब हुआ। संजीव पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं ।भाजपा पत्रकारिता से जुड़े कैलाश जैन को  
तरक्की देकर उपप्रधान बनाया गया है। राणा को सचिव पद की जिम्मेदारी देकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले एक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
 राणा का आम जनता से जमीनी स्तर पर जुड़ाव व सामाजिक आंदोलनों में बनी विशेष पहचान का भाजपा को लाभ मिल सकता है। संगठन में पूनम शर्मा की एंट्री हो गई। जबकि महासचिव पदों पर हुक्म चंद और अमित जिंदल को जिम्मेदारी देकर संगठन को नया रूप देने का प्रयास किया गया है।
देखे सूची।

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्‍हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

0

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्‍हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

Hit and Run New Law Live:

मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।

महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.

वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

MOST POPULAR

HOT NEWS